अभिनेता ऋषि कपूर ( rishi kapoor ) की बहन और अमिताभ बच्चन ( amitabh bachchan ) की बेटी श्वेता नंदा ( shweta nanda ) की सासू मां रितु नंदा ( ritu nanda ) का निधन हो गया है। 71 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गई रितु काफी समय से कैंसर से जूझ रही थीं।
अमिताभ ने अपनी समधन के निधन की जानकारी ब्लॉग पर दी। उन्होंने लिखा, 'मेरी समधन रितु नंदा, श्वेता बच्चन की सास का रात 1:15 बजे अचानक निधन हो गया।' वहीं ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ( riddhima kapoor ) साहनी ने एक इमोशनल पोस्ट के जरिए दुख जाहिर किया।
उन्होंने लिखा कि ये उस दयालु इंसान के लिए जिनके बराबर आज तक मैंने किसी को नहीं देखा। वो अब आपके जैसे लोगों को नहीं बनाता। बुआ मैं आपको हमेशा याद करूंगी। रिद्धिमा के इस पोस्ट पर कपूर खानदान के करीबियों और फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने रिएक्शन दिया। सभी रितु नंदा की आत्मा की शांति के लिए कामना करते नजर आए।
बता दें इससे पहले 2018 अगस्त में रितु नंदा के पति राजन नंदा का भी निधन हो चुका है। राजन, कृषि उपकरण निर्माता कंपनी एस्कॉर्टस समूह के चेयरमैन थे। वहीं रितु खुद एक एंट्रप्रेन्योर थीं और एक लाइफ इन्श्योरेंस बिजनेस से जुड़ी हुई थीं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36RV4EJ
No comments: