'Baaghi 3' में दिशा पाटनी करने जा रही है आइटम नंबर, बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने गाने के लुक को किया शेयर
नई दिल्ली। फिल्म 'बागी' ( Baaghi ) की सीरीज़ दर्शकों का काफी फेवरेट है। फैंस को इसके दो पार्ट भी बेहद पंसद आए थे। वहीं अब इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी जल्द रिलीज़ होन वाला है। एक्टर टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shorff ) और श्रद्धा कपूर ( Shraddha Kapoor ) की इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। जिसमें श्रद्धा और टाइगर दमदार अंदाज में नज़र आए थे। ट्रेलर को मूवी का अंदाजा लगया जा सकता है फिल्म एक्शन और रोमांस से भरी होगी। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर भी एक्शन करते हुए दिखाई देंगी।
Do You Love Me गाने को तानिष्क बागची ( Tanishk Bagchi ) ने बनाया है। निकिता गांधी ( Nikita Gandhi ) ने इस गाने को अपनी आवाज़ दी है। इस फिल्म का गाना 'भकांस' ( Bhankas ) भी आ चुका है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। ये फिल्म एक्शन के हिसाब इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बताई जा रही है। इस फिल्म को 5 अलग-अलग देशों से शूट किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2HYOqlf
No comments: