नई दिल्ली। टीवी शो 'बिग बॉस 13’ ( Bigg Boss 13 ) के फेम स्टार असीम रियाज़ ( Asim Riaz ) आजकल खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। कभी वो अपने फैंस के बीच घिरे दिखाई देते हैं तो कभी वो शाहरूख खान ( Shahrukh Khan )की बेटी सुहाना संग डिनर जैसी खबरों के लिए सोशल मीडिया पर सुर्खियां बंटोर रहे होते हैं। हाल ही में असीम रियाज़ को बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ( Jacqueline Fernandez ) के साथ दिखाई दिए। जिसे देख लोगों के मन में कई सवाल आने लगे। बता दें कि जल्द ही आपको जैकलीन और असीम की जोड़ी साथ में दिखाई देगी।
जानकारी के अनुसार म्यूजिक वीडियो टी-सीरीज के भूषण कुमार द्वारा निर्मित यह एक लोक गीत है, जिसका म्यूजिक तनिष्क बागची ( Tanishk Bagchi ) ने दिया है और नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) ने गाया है। डांस के लिए कोरियोग्राफर शबीना खान को चुना गया है। वहीं राधिका रॉय और विनय सप्रू इसे डायरेक्ट करेंगे। बता दें कि बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ( Siddharth Shukla ) है लेकिन घर से बाहर निकलने के बाद असीम रियाज़ को काफी फेम मिल रहा है। साथ ही उनके पास कई नए प्रोजेक्ट्स भी हैं। जिन पर काम करना शुरू कर चुके हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TkHMLq
No comments: