मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान जल्द ही डिजिटल डेब्यू कर सकते हैं। आमिर खान इन दिनों फिल्म लाल ङ्क्षसह चड्ढा की शूङ्क्षटग में बिजी हैं। यह फिल्म वर्ष 1994 में प्रदर्शित आस्कर विजेता फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का आधिकारिक रीमेक है। फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर खान और साउथ एक्टर विजय काम कर रहे हैं।
जहां इस फिल्म में आमिर टॉम हैंक्स का रोल प्ले करेंगे वही विजय उनके दोस्त का किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में मोना सिंह भी अहम रोल में हैं। आमिर इस फिल्म को लेकर वो काफी मेहनत कर रहे हैं। इसी बीच चर्चा हो रही है कि आमिर खान जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं।
आमिर खान वेब सीरीज स्पेस में कदम रखने वाले हैं। बताया जा रहा है कि आमिर खान को ओटीटी मल्टी-सीरीज के लिए अप्रोच किया गया है और आमिर खान की टीम राइटर्स मेटेरियल डेवलप करने में लगे हैं। आमिर का शो ह्यूमन इंटरेस्ट ड्रामा होगा। हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नही हुयी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Puwcfr
No comments: