ऩई दिल्ली | विद्या बालन (Vidya Balan) हमेशा अपनी बेबाक शब्दों के लिए जानी जाती रही हैं। हाल ही में उन्होंने अवॉर्ड समारोह को लेकर बड़ी बात बोल दी है। अक्सर लोग अवार्ड को लेकर कई तरह की बाते बोलते रहते हैं। कंगना की बहन रंगोली से लेकर अजय देवगन जैसी बॉलीवुड स्टार्स तक अवार्ड में होने वाली धांधली का ज़िक्र कई बार कर चुके हैं। अब विद्या ने शायद उन्हीं लोगों को जवाब दिया है जो अवॉर्ड समारोह पर सवाल उठाते हैं। उन्होंने कहा कि जब पुरस्कार मिलता है तब सबकुछ सही लगता है।
विद्या बालन (Vidya Balan) ने कहा कि हर एक एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड (Filmfare Award) जीतना किसी सपने से कम नहीं है। ये मेरा भी सपना रहा है लेकिन मैंने कभी स्पीच नहीं तैयार की, लोगों का प्यार मिलना मेरे लिए बहुत खास है। बता दें कि 65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड 2020 जल्द ही 15 फरवरी को होगा। इस बार इसका आयोजन असम में हो रहा है। विद्या को फिल्म पा (2010), इश्किया (2011), द डर्टी पिक्चर (2012) और कहानी (2013) के लिए लगातार अवॉर्ड मिल चुके हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39elAcj
No comments: