बॉलीवुड में रीमेक फिल्मों का दौर हमेशा से चला आ रहा है। सालों से पुरानी सुपरहिट फिल्मों की रीमेक बनाकर दर्शकों के बीच नए अंदाज में प्रस्तुत की जाती रही है। ऐसे में बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की अपनी पहली फिल्म फूल और कांटे की रीमेक बनाने जा रहे हैं।
अजय ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे अपनी फिल्म फूल और कांटे का रीमेब बनाना चाहेंगे। क्योंकि 1991 में रिलीज हुई फिल्म के बाद अजय देवगन लगातार फिल्म इंडस्ट्री में छाए रहे। इसी फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था। जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस फिल्म के गीत आज भी काफी सुने जाते हैं। अजय ने कहा कि मैं फूल और कांटे को प्रोड्यूस करना चाहूंगा। इसे किस तरह से पेश किया जाएगा वो मैंने सोच रखा है। मैं इसे नए चेहरे के साथ बनाऊंगा। इसकी प्रस्तुतिकरण अलग हो सकता है। लेकिन इमोशन वैसा ही होगा। अब देखना है कि अजय कब अपनी फिल्म की रीमेक बनाते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UakWXj
No comments: