test

रितेश-बिपाशा को कोरोना वायरस के मरीजों पर आया गुस्सा, कहा- आखिर लोग इतने ज्यादा...

नई दिल्ली | कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीज़ो की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। पूरी दुनिया में इसके कहर के चलते छह हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी इसके 128 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं इसी बीच मुबंई के सरकारी अस्पताल से 11 मरीज़ भाग गए हैं। जिसके बाद बॉलीवुड स्टार्स का गुस्सा जमकर फूट पड़ा है। बिपाशा बसु (Bipasha Sahu) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने जमकर अपना गुस्सा जाहिर किया है और कोरोना वायरस के मरीज़ो के भागने पर उन्हें लताड़ लगाई है।

de.jpg

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने लिखा- ये बहुत गैरजिम्मेदाराना हरकत है। सरकार और मेडिकल प्रशासन को आपकी मदद करने दो। अगर आप अकेले रहते हो तो आप अजनबियों, अपने दोस्तों और चाहने वालों की सुरक्षा से नहीं खेलते हो और आपको सही ट्रीटमेंट मिल पाता है। हम सब योद्धा हैं, सभी को साथ में लड़ना है और लड़ना होगा। इंडिया युनाइटेड

de.jpg

इसके अलावा बिपाशा बसु (Bipasha Sahu) ने लिखा- हम इतने लापरवाह और गैरजिम्मेदार कैसे हो सकते हैं? नागरिक के तौर पर हमें जागरुक होने की जरूरत है और गैर जिम्मेदार होने के बजाए हमें सरकार की हर तरह से मदद करनी चाहिए ताकि सभी बच सकें। हैरान हूं। बता दें कि इससे पहले एकता कपूर और ऋचा चड्ढा भी इसस मुद्दे पर बोल चुके हैं। मुंबई में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीज़ पाए गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में रखा गया था जहां से 11 मरीज़ भाग गए। हालांकि भागे हुए लोगों को ढूंढा जा रहा है।

कोरोना वायरस के खतरे के चलते आइसोलेशन में हैं दिलीप कुमार, सायरा बानो रख रही हैं ख्याल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WqRfDQ
रितेश-बिपाशा को कोरोना वायरस के मरीजों पर आया गुस्सा, कहा- आखिर लोग इतने ज्यादा... रितेश-बिपाशा को कोरोना वायरस के मरीजों पर आया गुस्सा, कहा- आखिर लोग इतने ज्यादा... Reviewed by N on March 17, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.