नई दिल्ली: देश में खतरनाक कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कल रात 21 दिन के लिए लॉकडाउन का फैसला लिया था। पीएम के निर्णय का सर्मथन लगभग हर कोई कर रहा है। बॉलीवुड में भी एक्टर्स पीएम के इस फैसले पर अमल करने को कह रहे हैं। ऐसे में अब एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में कार्तिक ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की जगह खुद का चेहरा लगाया हुआ है।
आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन के अलावा बाकी के स्टार्स भी अपनी वीडियो और फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। वहीं बात करें कोरोना वायरस की तो देशभर में इससे सक्रंमित के मरीजों 562 तक पहुंच चुकी है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रात पूरे देश में 21 दिन तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JahIxX
No comments: