प्रभुदेवा के निर्देशन में बन रही 'राधे योर मोस्ट वॉन्टेड' के सेट से एक फोटो वायरल हुआ है। जिसमें शूटिंग के दौरान सलमान खान पसीना पोछते नजर आ रहे हैं। फैंस द्वारा इस फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है। फोटो देखकर ही समझ आ रहा है कि सलमान इस फिल्म में जमकर मेहनत कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उनके अपोजिट दिशा पाटनी व निगेटिव रोल में रणदीप हुड्डा नजर आएंगे। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ का भी अहम किरदार होगा। यह फिल्म इसी साल ईद के अवसर पर रिलीज होगी।
वैसे तो भाईजान फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अधिक मेहनत करने वाले एक्टरों में आंके जाते हैं। वे काम में किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ते हैं।राधे की शूटिंग के सेट से एक अनसीन फोटो वायरल हो रही है। जिसमें वे पसीना पोछते नजर आ रहे हैं। इस फोटो में सलमान खान व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम शर्ट में नजर आ रहे हैं। फोटो देखकर साफ नजर आ रहा है कि वे शूटिंग में व्यस्त हैं। चूकि शूटिंग के दौरान काफी गर्मी हो रही है इस कारण वे पसीना पोछते नजर आ रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TyzHnK
No comments: