सेल्फ क्वारेंटाइन का अनुपम खेर पर हुआ ऐसा साइड इफेक्ट, किसी को भी नहीं हो रहा यकीन, कहा-कुछ भी हो सकता है...
कोरोना की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन के चलते सभी स्टार्स अपने घरों में ही समय बिता रहे हैं। ऐसे में वे सोशल मीडिया पर पहले से ज्यादा एक्टिव हो गए हैं। कोई अपने वर्कआउट वीडियो पोस्ट कर रहा है तो कोई फनी वीडियो। रणवीर सिंह के बाद अनुपम खेर भी इंस्टाग्राम पर एक फनी पोस्ट शेयर की है। इन दिनों वे सेल्फ क्वारेंटाइन में समय बिता रहे हैंं।
अनुपम ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की और फैंस पूछा कि कौन सा हेयरस्टाइल उन पर ज्यादा फिट बैठेगा। कैप्शन में उन्होंने लिखा,'मुझे लग रहा है कि इस सेल्फ क्वारेंटाइन और लॉकडाउन समय के दौरान मेरे बाल बढ़ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो आपको क्या लगता है, कौन सा हेयर स्टाइल मुझ पर ज्यादा अच्छा लगता। देखो हंसो मत, ये एक गंभीर मामला है। वैसे तो सभी स्टाइल अच्छे लग रहे हैं, लेकिन फिर भी। सेल्फ क्वारेंटाइन के साइड इफेक्ट 'कुछ भी हो सकता है।'
यूजर्स ने किए कमेंट
एक्टर की इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट किए। फैंस ने कहा कि आप जैसे हैं वैसे ही अच्छे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'गंजे ही अच्छे हो।' एक अन्य यूजर ने लिखा—आपका वास्तविक लुक ही श्रेष्ठ है, आप पर बहुत अच्छा लगता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33MTyCS
No comments: