दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। देश में लॉकडाउन जारी है। सभी लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। हाल ही में एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहो है। इस वीडियो में एक शख्स राशन का कुछ सामान अपनी स्कूटी पर लेकर जा रहा है। जिसको पुलिस वालों डंडे से मार रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए बॉलीवुड मशहूर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने पुलिस के कदम पर सवाल उठाए।
अनुभव सिन्हा ने इस वीडियो पर अपनी भड़ास निकाते हुए लिखा, 'क्या किसी को ऐसे पीटना कानूनी तौर पर जायज है?' वीडियो में नजर आ रहा है कि व्यक्ति अपनी स्कूटी पर ढेर सारा सामान लिए हुए है, तभी पुलिस वाले उसे रोककर पीटना शुरू कर देते हैं, जिसपर वह व्यक्ति भी चीखता नजर आ रहा है। यह वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। यूजर्स इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन, सलमान खान, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर, अक्षय कुमार, आलिया कपूर, कैटरीना कैफ, फतिमा सना शेख, कार्तिक आर्यन, प्रीति जिंटा सहित बॉलीवुड के सभी सेलेब्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। ये सभी कलाकारा अपने प्रशंसकों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय बता रहे है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JlT5y5
No comments: