नई दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ( Kanika Kapoor ) इन दिनों कोरोनावायरस ( Coronavirus ) की बीमारी को छुपाने की वजह से सुर्खियों में बनी हुईं हैं। लेकिन अब फिर से वो खबरों में आ गई हैं। दरअसल, कनिका के इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट अपडेट की थी। इस पोस्ट को कनिका ने तब पोस्ट किया था जब वो कोरोनावायरस के चलते अस्पताल में भर्ती थी। लेकिन अब अगर आप उनके इंस्टाग्राम पर नज़र डालेगें। तो देखेंगे कि उन्होंने वो पोस्ट डिलीट कर दी है। जिसमें उन्होंने स्वीकार किया है कि वो कोविड-19 से ग्रस्त हैं।
कनिका कपूर का तीन बार कोरोनावारयस का टेस्ट हो चुका है। जिसमें फिर से उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। SGPGIMS के मुताबिक जब तक उनकी दो रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आती है। तब तक उनका इलाज चलता रहेगा। बता दें कुछ समय पहले उनके भाई ने उनकी हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि था कि उन्हें सिर दर्द और बुखार की शिकायत है।
बता दें इस वक्त भारत में तेजी से कोरोनावायरस के मामले सामने आ रहे हैं। अब तक 649 मामले सामने आए हैं। जिसमें से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी हैं और 43 लोग ठीक हो चुके हैं। भारत सरकार ने लॉकडाउन के पीरियड को बढ़ाकर 21 दिनों तक बढ़ा दिया है। सरकार लोगों से अपील कर रही है कि लोग घरों से बाहर ना आए और ना ही भीड़ में जाए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WLFuZc
No comments: