फिल्मकार Mohit Suri इन दिनों 2014 में बनी फिल्म 'Ek Villain' के रीमेक को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में Siddharth Malhotra मुख्य किरदार में थे। यह उनके कॅरियर की सफल फिल्मों में से एक थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोहित ने सिद्धार्थ को 'Ek Villain 2' का ऑफर दिया तो उन्होंने एक ऐसी शर्त रख दी जो मोहित पूरी नहीं कर सकते थे। मोहित की पहली पसंद इस बार भी सिद्धार्थ ही थे, लेकिन जब मोहित ने सिद्धार्थ को इसका ऑफर दिया तो, सिद्धार्थ ने कहा कि वह फिल्म में विलेन की भूमिका निभाना चाहते हैं। हालांकि, मोहित ने इस रोल में उन्हें लेने से साफ इंकार कर दिया।
मोहित ने आदित्य रॉय कपूर को यह फिल्म ऑफर की और उन्होंने तुरंत हांमी भर दी। इससे पहले मोहित और आदित्य फिल्म 'मलंग' में भी साथ काम कर चुके हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी। 'एक विलेन 2' में इस बार मोहित ने अभिनेता जॉन अब्राहम को विलेन के तौर पर साइन किया है।
आपको बता दें कि साल 2014 आई 'एक विलेन' में सिद्धार्थ और रितेश देशमुख के अलावा श्रद्धा कपूर को भी अहम भूमिका में नजर आई थी। इसमें रितेश ने एक साइको सीरियल किलर का किरदार निभाया था। सभी सितारों के अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, लेकिन रितेश के इस अलग अंदाज की हर किसी ने तारीफ की।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WHIhSQ
No comments: