International Womens Day 2020 : बॉलीवुड सेलेब्स ने किया महिलाओं को सलाम, सोशल मीडिया पर शेयर किए ये मैसेजेस
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस दुनिया भर में मनाया गया। सोशल मीडिया पर लोगों महिलाओं को इस खास दिन की बधाईयां दी और अपने जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक महिलाओं का शुक्रिया अदा किया। सिनेमा जगत के कई अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ने तस्वीरें पोस्ट कर शुभकामनाएं दी हैं। एक्ट्रेस तापसी पन्नू, कियारा आडवाणी, मलाइका अरोड़ा, अभिनेता ऋषि कपूर और प्रोड्यूसर करण जौहर के साथ कई अन्य सेलिब्रिटीज ने महिला दिवस पर बधाईयां दी है।
एक्ट्रेस तापसी ने फिल्म 'थप्पड़' के स्टारकास्ट के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा कर कैप्शन में लिखा, 'हमारी तरफ से आप सभी को महिला दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं। आप यह सुनिश्चित करें कि आप अपना बदलाव उस बदलाव की ओर करें जो आप देखना चाहते हैं।'
मलाइका अरोड़ा ने इस मौके पर अपनी एक तस्वीर भी साझा कर कैप्शन में लिखा, 'आज सबसे खुशहाल महिलाएं शादीशुदा नहीं हैं। वे स्थिर कॅरियर और अच्छी आय वाले नहीं हैं। सबसे खुश महिलाएं वे हैं जिन्होंने खुद को पूरी तरह से प्यार करने और सही मायने में प्यार करने का विकल्प बनाया। जिन महिलाओं ने अतीत को पीछे छोड़ना पसंद किया, उन्होंने अपने आत्म-सम्मान पर काम किया।'
कीर्ति कुल्हारी ने महिला दिवस पर समाज को संदेश देते हुए कहा, 'महिला दिवस पर मैं समाज को कहना चाहती हूं कि हालांकि कई बार ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिलाएं ज्यादा कर रही हैं, लेकिन मेरा विश्वास कीजिए, वे ऐसा नहीं कर रही होती हैं। जिन चीजों से वे गुजर रही होती हैं, अगर हमें उसके बारे में पता हो, कि वह हर दिन अपने ही हक को पाने के लिए लड़ रही हैं, तो हमें उनकी हर चीज जायज लगेगी।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3aGZZKd
No comments: