मां शर्मिला और बहन सोहा संग अमृता का नहीं था अच्छा रिश्ता,13 सालों बाद सैफ अली खान ने ले लिया था तलाक
नई दिल्ली। बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) इंडस्ट्री के मोस्ट हैंडसम हंक माने जाते है। अपनी कॉमिक और दमदार अभिनय से उन्होंने करोड़ों फैंस बनाए। लेकिन इस सुपरस्टार की जिंदगी में भी एक ऐसा बुरा समय आया जिसने उन्हें पूरी तरह से तोड़ दिया था। आइए आपको बताए कि सैफ की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें।
हिंदी सिनेमा जगत की खूबसूरत एक्ट्रेस अमृता सिंह ( Amrita Singh ) और सैफ की लव स्टोरी के बारें में तो हम सब जानते हैं। ये कपल गुजरें जमाने का मोस्ट फेवरेट कपल माना जाता था। अपने से बड़ी उम्र की लड़की से शादी करना उस वक्त इस बात को बहुत बड़ा माना जाता था। सैफ ने अमृता से शादी कर ली। कुछ समय तक तो दोनों के बीच सब कुछ बहुत अच्छा रहा लेकिन 13 साल बाद दोनों ने तलाक लेकर अपने रिश्तें को तोड़ दिया।
तलाक के काफी समय बाद सैफ अपने टूटे रिश्तें के बारें में बोले जहां पर उन्होंने अपनी शादी से जुड़े कई राज खोलें। एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया कि अचानक से ही सैफ और अमृता के बीच काफी कड़वाहट आ गई थी। अमृता उनकी मां शर्मिला टैगोर ( Sharmila Tagore ) और बहन सोहा अली खान ( Soha Ali Khan ) को काफी बुरा-भला कहती थीं। तलाक के बाद सैफ अपने बच्चों से भी नहीं मिल पाते थे। सैफ ने बताया कि वो पूरी तरह से अपना आत्मविश्वास खो चुके थे।
बच्चों से ना मिल पाने की वजह से वो और भी दुखी रहते थे। जिसके चलते वो अपने वॉलेट में अपने बेटे इब्राहिम अली खान ( Ibrahim Ali Khan ) की तस्वीर लेकर घूमते थे और उसे देख अकेले में खूब रोते थे। उसी समय उनकी जिंदगी में एक इटैलियन मॉडल रोजा ( Rosa ) की एंट्री हुई। रोजा संग सैफ अपना समय बिताने लगे। उन्होंने दो अपार्टमेंट वाला घर खरीदा। उन्होंने बताया कि वहां उन्हें बेहद ही सुकून मिलता था। रोजा के आने से वो फिर से अपने अंदर खोए हुए आत्मविश्वास को पाने लगे थे।
लेकिन सालों बाद सैफ अली खान एक्ट्रेस करीना कपूर खान ( Kareeena Kapoor Khan ) संग रिलेशनशिप में आए और उनके साथ शादी के बंधन में बंध गए। आज दोनों का एक बेटा है। जिसका नाम उन्होंने तैमूर अली खान ( Taimur Ali Khan ) रखा है। वहीं अमृता अपने दोनों बच्चों इब्राहिम अली खान और सारा अली खा ( Sara Ali Khan ) संग खुश हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2V9qMsx
No comments: