नई दिल्ली। 5 अप्रैल की रात जैसे ही घड़ी का कांटा 9 के अंक को छुआ, पूरा देश मोमबत्ती और दियों की रोशनी से जगमगा उठा, ऐसा लगा मानो अप्रैल में दीवाली आगई हो, भले यह दिवाली का अवसर ना हो, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 130 करोड़ देश वासियों के संकल्प, समर्पण, एक जुटता और सहयोग की यह दिवाली थी। ऐसे में बॉलीवुड के सितारे भी पीछे नहीं रहे, पीएम के आह्वान पर सभी ने दीप जला कर देश से कोरोना को निकाल बाहर करने का संदेश दिया। सबसे पहले बात करते हैं
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की, बिग-बी ने अपने फैन्स के लिए एक तस्वीर साझा की है जिसमें वो घर की बालकनी पर टॉर्च से रोशनी करके एक जुटता का संदेश दे रहे हैं।
अगर बात करें अनिल कपूर की तो एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर का पूरा घर दियों की रोशनी से जगमगा उठा, और अनिल कपूर खुद अपने हाथों में कैंडल ले कर चलते हुए कोरोना की जंग में देश की 130 करोड़ जनता के साथ अपना भी समर्थन दिया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dW2bQl
No comments: