प्रसिद्ध धार्मिक धारावाहिक रामायण में विभीषण की भूमिका निभाने वाले एक्टर मुकेश रावल 4 साल पहले दुनिया छोड़ चुके हैं। उनकी एक ट्रेन हादसे में जान चली गई थी।।ऐसे में जहां रामायण के री टेलीकास्टिंग के दौरान विभिन्न एक्टर अपने अभिनय द्वारा तैयार की गई रामायण देख रहे हैं। वहीं मुकेश रावल इस ऐतिहासिक पलों के गवाह नहीं बन पाए हैं।
रामानंद सागर की रामायण में मुकेश ने विभीषण का रूप बनाया था। वर्तमान में रामायण की रीटेलीकास्ट होने पर शो से जुड़े अन्य सभी कलाकार इन ऐतिहासिक पलों को देख रहे हैं। वहीं मुकेश इस वक्त इस ऐतिहासिक पल के गवाह नहीं बन पाए हैं। क्योंकि वे 15 नवंबर 2016 को हुए ट्रेन हादसे में अपनी जान गवा चुके हैं। मुकेश रावल ने हिंदी और गुजराती इंडस्ट्री में काफी काम किया है। उन्होंने रामायण में विभीषण का किरदार बखूबी निभाया था। यहीं से वे रातो रात प्रसिद्ध हो गए थे। उन्होंने कई हिंदी फिल्मों जैसे जिद, लहू के दो रंग, सत्ता, औजार, मृत्युदाता, कसम आदि फिल्मों में काम किया है । उनकी आखिरी गुजराती फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी। उनकी मृत्यु कांदिवली रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रैक पार करने के दौरान हुई थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XxBOL1
No comments: