'वो मुसलमानों से डरता था, कभी गए हो उनके मोहल्ले में, अपारशक्ति खुराना की पोस्ट ने मचाया इंटरनेट पर तहलका
कोरोना वायरस के चलते देश में चल रहे इस संकट की घड़ी में सभी लोग जात—पात, धर्म और नफरत भुलाकर एक साथ लड़ रहे हैं। हालांकि दिल्ली के मरकज की घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर से नफरत भरी पोस्ट्स और जाति-धर्मसूचक टिप्पणियों का आना शुरू हो गया। इस बीच अभिनेता आयुष्मान खुराना के छोटे भाई एक्टर अपारशक्ति खुराना की एक पोस्ट वायरल हो रही है।
दरअसल, उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह लोग एक तरफ मुसलमानों से डरने की बात कहते हैं लेकिन दूसरी तरफ अनजाने में ही कहीं वो उनसे बहुत ज्यादा प्यार भी करते हैं। इसमें बताया गया है कि मुसलमानों को लेकर फैला हुआ ज्यादातर डर किसी न किसी एजेंडे के तहत फैलाया गया है। वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रहा है।
अपारशक्ति ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा-अली भाई शुक्रिया इसे शेयर करने के लिए। तीन बार पोस्ट का बटन दबाने से पहले रुका। शायद इसीलिए चौथी बार दबाना पड़ा। ओरिजनल पोस्ट निखिल नाम के शख्स ने लिखी है और यह पिछले वर्ष की बताई जा रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3c4FW9g
No comments: