कक्षा छठी के बच्चों को self-confidence के चैप्टर में स्टोरी ऑफ रितिक रोशन का पाठ पढ़ाया जाएगा। जिसमें बच्चों को विभिन्न बाधाओं का सामना करते हुए हर मुश्किल को जीतने का सबक सिखाएंगे। रितिक रोशन ने किस प्रकार हकलाना और घुमावदार रीड की हड्डी से ग्रस्त स्थिति के बावजूद सभी परेशानियों को कठोरता और अपने दृढ़ संकल्प से मात दी है, उनकी इन भावनाओं को इस पाठ में समायोजित किया है।
एस चंद पब्लिकेशंस द्वारा पाठ्यपुस्तक लाइफ एंड वैल्यूज़ में आत्मविश्वास पर आधारित एक पाठ तैयार किया है। जिसमें self-confidence के तहत रितिक रोशन की कहानी बच्चों को पढ़ाई जा रही है और पढ़ाई जाएगी।
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें इस पाठ का चैप्टर दर्शाया गया है। इसे सोशल मीडिया पर एक यूजर्स ने शेयर किया है इस पाठ के माध्यम से बताया जाएगा कि रितिक रोशन ने किस प्रकार संघर्षों से जीत हासिल की है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/345lTVl
No comments: