समाजवादी पार्टी के पूर्व मुखिया और यूपी के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की बायोपिक भी बनकर तैयार हो गई है। इस फिल्म का ऑफिशियल टीजर रिलीज कर दिया गया है। जिसकी शुरुआत में मुलायम सिंह को एक पहलवान के रूप में अपनी जिंदगी की शुरुआत करते बताया गया है।
बॉलीवुड में बायोपिक का दौर चल रहा है। विभिन्न स्पोर्ट्स खिलाड़ियों की बायोपिक के बाद अब राजनीतिक दिग्गजों की भी बायोपिक बनने जा रही है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री के जीवन पर एक फिल्म रिलीज हुई थी। इसके बाद अब समाजवादी पार्टी के मुखिया की बायोपिक बनकर तैयार हो चुकी है।मुलायम सिंह की बायोपिक के टीजर के साथ कैप्शन में लिखा है। यह एक किसान के बेटे की प्रेरणादायक कहानी है जो एक राज्य का सबसे बड़ा नेता बन जाता है। टीजर की शुरुआत एक अखाड़े से होती है।
फिल्म में अमित सेठी, मिमोह चक्रवर्ती, गोविंद नामदेव, मुकेश तिवारी, सुप्रिया कर्णिक, सियाजी शिंदे, सना अमीन शेख , जरीन वहाब आदि कलाकारों की मुख्य भूमिका है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dYpnNP
No comments: