test

'World Health Day' पर कृति सेनन ने योगा करते हुए पोस्ट की तस्वीर,साथ में फैंस को दी हेल्थ टिप्स भी

नई दिल्ली। आज विश्व हेल्थ दिवस ( World Health Day ) है। जाहिर सी बात है कि कोरोनावायरस ( Coronavirus ) के चलते इस साल इसे उतनी धूमधाम से नहीं माना पाएंगे जिस तरह हर बार मनाया जाता है। लेकिन इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ( Kriti Sanon ) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है। ये उनकी पुरानी तस्वीर है। इस फोटो के जरिए कृति अपने तमाम फैंस को फिट रहने की टिप्स दे रही हैं।

 

बता दें बीते दिन 'मुस्कुराएगा इंडिया' ( Muskurayega India ) गाना रिलीज़ हुआ था। इस गाने में अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) संग बॉलीवुड के कई स्टार्स भी दिखाई दिए। गाने का हिस्सा कृति सेनन भी बनी। 'मुस्कुराएगा इंडिया' गाना बेहद ही खूबसूरत है। जिसे सुन लोगों की आंखे नम हो जाती है। इस गाने को कोरोनावायरस ( Coronavirus ) के खिलाफ जंग को जीतने को लिए बनाया गया है। लोगों को यकीन दिलाया है कि एकजुट होकर जल्द हम इस महामारी की जंग को जीत लेगें और पहले की ही तरह अपनी नॉर्मल जिंदगी जीएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JHg72K
'World Health Day' पर कृति सेनन ने योगा करते हुए पोस्ट की तस्वीर,साथ में फैंस को दी हेल्थ टिप्स भी 'World Health Day' पर कृति सेनन ने योगा करते हुए पोस्ट की तस्वीर,साथ में फैंस को दी हेल्थ टिप्स भी Reviewed by N on April 07, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.