आमिर खान के दान को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, बिना बताए कर दिया इतना बड़ा काम, जानकर आप भी करेंगे आश्चर्य
कोरोना वायरस की वजह से चल रहे इस संकट की घड़ी में बॉलीवुड सेलेब्स लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं और दिल खोलकर हेल्प कर रहे हैं। अक्षय कुमार, सलमान खान सहित कई सितारों ने इंडस्ट्री के डेली वेज वर्करों की मदद की। हालांकि अब तक आमिर खान का नाम सामने नहीं आया था। अब खुलासा हुआ है कि उन्होंने बिना बताए पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया है ।
रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान बिना खुलासा किए पीएम-केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना डोनेशन दे चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कुछ फिल्म वर्कर एसोसिएशन और एनजीओ में भी दान दिया है। हालांकि उन्होंने कितना दान किया है इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
बता दें कि लॉकडाउन से पहले आमिर खान अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर लीड रोल में हैं। बताया जा रहा है कि अभिनेता 'लाल सिंह चड्ढा' से जुड़े डेली वेज वर्करों की भी मदद कर रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XgZfrG
No comments: