नई दिल्ली। बीते दिन यानी कि 5 अप्रैल को पीएम नरेन्द्र मोदी ( Narendra Modi ) की अपील पर रात नौ बजे सब ने अपने घरों की लाइट्स को बंद कर दिया। लोगों ने दीया और मोमबत्ती जलाकर कोरोना के खिलाफ जंग में अपना योगदान दिया। ठीक नौ बजे पूरा देश दीपों की रोशनी में डूबा हुआ दिखाई दिया बॉलीवुड के सेलेब्स ने भी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
दरअसल, इस वीडियो में सुनील ग्रोवर बता रहे हैं कि कैसे 9 बजे लोग मोमबत्ती जलाएं। सुनील वीडियो में मोमबत्ती को जलाने के लिए माचिस लेते हैं और जलाने की कोशिश करते हैं। लेकिन उनसे माचिस जल ही नहीं पाती और जब वो देखते हैं तो उन्हें पता चलता है कि उन्होंने माचिस उल्टी पकड़ी है। माचिस के जलते ही फिर वो मोमबत्ती को जलाने की कोशिश करते हैं। काफी कोशिश करने के बाद नहीं जलती। जिसके बाद वो कहते है कि उनकी मोमबत्ती में बत्ती नहीं लगी हुई है। कृपया कर आप जरुर चैक करें। सुनील का ये वीडियो देख फैंस खूब हंस रहे हैं। उन्हें उनका ये अंदाज काफी पंसद आ रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39Skrag
No comments: