test

लॉकडाउन के दौरान घी मक्खन बनाते नजर आई एक्ट्रेस , फैंस को दी कोरोना से बचने की सलाह

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के तेजी से फैल रहे संक्रमण ने पूरे देश की गति को रोककर रख दिया है। देश में अब तक कोरोना के 4460 मामले सामने आए हैं, और 131 लोगों की जान गई है, इस महामारी से बचने का बस एक ही रास्ता है वो है इसके चेन को तोड़ना, जिसके लिए पीएम मोदी ने 21 दिन का ल़ॉकडाउन कर रखा है, और आज सोमवार को लॉकडाउन का 13वां दिन है। ऐसे में 13 दिन से घरों में बंद हरकोई समय के सदुपयोग में लगा है। बॉलीवुड के सेलिब्रिटी भी लॉकडाउन पर घरों में बंद हैं लेकिन फुरसत के क्षणों में कोई खाना पका रहा है तो कोई घर में सफाई करते हुई अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है।

मक्खन बनाने के दौरान सोनिया मान लोगों को यह संदेश भी देती हैं कि “घर से बाहर बिल्कुल भी मत निकलो, अगर घर से निकलना जरूरी है तो मुंह पर मास्क पहन कर ही निकलना, साथ ही अपने हाथों को सैनिटाइजर से साफ करना मत भूलना।“ बतादें सोनिया मान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2X8aGSu
लॉकडाउन के दौरान घी मक्खन बनाते नजर आई एक्ट्रेस , फैंस को दी कोरोना से बचने की सलाह लॉकडाउन के दौरान घी मक्खन बनाते नजर आई एक्ट्रेस , फैंस को दी कोरोना से बचने की सलाह Reviewed by N on April 06, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.