test

जान्हवी कपूर की बहन खुशी ने दांतों से दबाया उनका हाथ, बाहर जाने पर यूं लगाई रोक

नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक रही श्रीदेवी भले ही इस दुनिया से गुजर चुकी है लेकिन उनकी दी गई दो अमानत उन्ही के नक्शे-कदम पर चलकर अपनी एक अलग पहचान बना रही हैं। जान्हवी कपूर आज बॉलीवुड की खास अभिनेत्रियों में से एक हैं। वो फिल्मों के साथ-साथ अपनी बहन खुशी का भी उतना ही ख्याल रखती है जितना कि उनकी मां श्रीदेवी रखा करती थीं। दोनों बहनों की बॉन्डिग अक्सर हर बड़े इवेंट में देखने को मिल जाती है। दोनों बहनों में काफी प्यार है।

गौरतलब है कि जहां जान्हवी कपूर फिल्मों में एंट्री करके अपनी पहचान हासिल कर चुकी हैं तो वही खुशी न्यूयॉर्क से फिल्ममेकिंग का कोर्स कर रही हैं। उन्होंने पिछले साल ही वहां एडमिशन लिया है। कोरोनावायरस के संकट के चलते दुनियाभर के शिक्षण संस्थान फिलहाल बंद हैं। इस वजह से खुशी पिछले महीने ही मुंबई लौटी हैं।

पेंटिंग कर वक्त बिता रहीं जान्हवी

जान्हवी कपूर भी लॉकडाउन ते चलते घर पर रहकर पेंटिंग करके अपना समय गुजार रही हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्हें अपनी कई तरह की पेंटिंग्स के साथ देखा जा सकता था। जान्हवी ने कैप्शन में लिखा था, "सेल्फ आइसोलेशन प्रोडक्टिविटी।"



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34qEFGP
जान्हवी कपूर की बहन खुशी ने दांतों से दबाया उनका हाथ, बाहर जाने पर यूं लगाई रोक जान्हवी कपूर की बहन खुशी ने दांतों से दबाया उनका हाथ, बाहर जाने पर यूं लगाई रोक Reviewed by N on April 08, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.