test

Alia Bhatt ने Veteran Rishi Kapoor को याद कर लिखी इमोशनल चिट्ठी, कहा-'उन्हें एक पिता के रूप में जाना'

नई दिल्ली। बीते दिन हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor Death ) ने दुनिया का अलविदा कह दिया है। 67 साल की उम्र में ऋषि कपूर का इस तरह अचानक से चले जाना लोगों को काफी परेशान और हैरान कर रहा है। लॉकडाउन की वजह से सरकार ने अंतिम संस्कार में 15 लोगों को ही शामिल होने की आज्ञा दी थी। ऐसे में दिल्ली में फंसी ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ( Daughter Riddhima Kapoor ) पिता के अंतिम संस्कार के लिए मुंबई नहीं पहुंच पाई। इस दुखद घड़ी में सभी कपूर फैमिली को सांत्वाना दे रहे हैं। इस मुश्किल समय में कपूर फैमिली के साथ एक्ट्रेस आलिया भट्ट ( Actress Alia Bhatt ) भी दिखाई दीं। सामने आई तस्वीरों में आलिया नीतू कपूर ( Wife Neetu Kapoor ) को संभालती और रिद्धिमा को वीडियो कॉल पर पिता के अंतिम संस्कार दिखाती हुई नज़र आईं।

बता दें ऋषि कपूर पिछले दो सालों से ल्यूकेमिया कैंसर ( Leukemia Cancer ) से पीड़ित थे। वह इलाज के लिए एक साल से अधिक समय तक न्यूयॉर्क में रहे। वह सितंबर, 2019 में भारत लौट आए। विटेरियन अभिनेता को बुधवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह गुरुवार की सुबह 8:45 बजे उन्होंने अस्पताल में आखिरी सांस और दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मौत ने उनके प्रशंसकों, दोस्तों और परिवार के सदस्यों का दिल टूट गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WjcqGB
Alia Bhatt ने Veteran Rishi Kapoor को याद कर लिखी इमोशनल चिट्ठी, कहा-'उन्हें एक पिता के रूप में जाना' Alia Bhatt ने Veteran Rishi Kapoor को याद कर लिखी इमोशनल चिट्ठी, कहा-'उन्हें एक पिता के रूप में जाना' Reviewed by N on May 01, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.