Amitabh Bachchan के पोते को लोगों ने समझ लिया Youtuber CarryMinati, जवाब में Big B बोले- 'ये कैरी क्या होता??'
नई दिल्ली। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) 77 साल की उम्र में भी नौजवान युवाओं से ज्यादा एक्टिव दिखाई देते हैं। फिर चाहे वह उनकी दमदार फिल्में हो,सेल्फी लेने वाला अंदाज ह या फिर जिम में वर्कआउट ( Workout ) करते हुए उनकी सुपर एनर्जी हो। वह अपने आगे अच्छे-अच्छे लोगों को मात देते दिखाई देते हैं। हाल ही में बिग बी ने अपने अपने इंस्टाग्राम ( Amitabh Bachchan Instagram ) पर एक पोस्ट शेयर किया है। लेकिन कैसे ना कैसे कर के इस पोस्ट में ट्रेंडिग यूट्यूबर कैरी मिनाती ( Youtuber CarryMinati ) का नाम भी जुड़ गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह एक चर्चा का विषय बन गया। चलिए आपको बताते हैं। आखिर पूरा मामला है क्या।
बता दें कैरी मिनाती एक यूट्यूबर हैं। हाल ही में उन्होंने टिकटॉक ( Tiktok ) के पॉपुलर क्रिएटर को रोस्ट करते हुए एक वीडियो ( Roast Video Viral ) बनाया था। जो रातोंरात सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई थी। कैरी मिनाती की वीडियो ( Trending CarryMinati Video ) के बाद से वह काफी ट्रेंड में हैं। यही वजह है कि अमिताभ के साथ खड़े उनके पोते को लोगों ने कैरी समझ लिया। वहीं बिग बी के रिएक्शन को देखने के बाद लगता है। शायद वह इस बात से पूरी तरह से अनजान हैं। वैसे खास बात यह है कि आज चार बजे अमिताभ और आयुष्मान खुराना ( Ayushmann Khurrana ) की मोस्ट अवटेड मूवी गुलाबो-सिताबो ( Gulabo-Sitabo Trailer ) का ट्रेलर अमेजन प्राइम ( Amazon Prime ) पर रिलीज़ होने वाला है। जिसे लेकर प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZrAavb
No comments: