test

भारतीय सिनेमा के डायरेक्टर सत्यजीत रे, जिनकी फिल्मों की नकल करते हैं हॉलीवुड वाले

नई दिल्ली: भारतीय सिनेमा के फिल्मकार सत्यजीत रे का आज जन्मदिन (Satyajit Ray Birth Anniversary) है। उन्होंने पाथेर पांचाली, अपराजितो, चारुलता और द वर्ल्ड ऑफ जैसी शानदार फिल्में बनाई हैं। इतना ही नहीं इनके नाम पद्म भूषण, पद्म विभूषण, भारत रत्न, और ऑस्कर अवॉर्ड जैसे अवॉर्ड हैं। फिल्म निर्माता, निर्देशक और लेखक सत्यजीत रे के जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

सत्यजीत रे (Satyajit Ray) ने अपने काम से भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पॉपुलर बनाया है। साथ ही उन्होंने कई फिल्मकारों को प्रेरित करने का भी काम किया है। हॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलान ने हाल ही में सत्यजीत रे (Satyajit Ray) की फिल्म 'पाथेर पांचाली' की काफी तारीफ की। उन्होंने इस फिल्म को इतिहास में बेस्ट फिल्म बताया। इतना ही नहीं, क्रिस्टोफर नोलान ने जब सत्यजीत की पाथेर पांचाली फिल्म देखी तो उन्हें भारतीय सिनेमा को और करीब से जानने की इच्छा हुई। उन्होंने इस फिल्म को सिनेमा का मास्टर पीस भी बताया।

सत्यजीत रे को साल 1983 में फिल्म घरे बायरे के दौरान हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद से वह लंबे समय तक बीमार रहे। बेटे की मदद से उन्होंने फिल्म घरे बायरे 1984 में पूरी की। उनके जीवन की आखिरी फिल्म आगंतुक थी। साल 1992 में रे की तबीयत फिर से बिगड़ी और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। उनके निधन के 24 दिन पहले ही एकेडमी अवॉर्ड से नवाजा गया था। इस अवॉर्ड को सत्यजीत रे ने फिल्म मेकिंग करियर का बेस्ट अचीवमेंट बताया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2xuWGYA
भारतीय सिनेमा के डायरेक्टर सत्यजीत रे, जिनकी फिल्मों की नकल करते हैं हॉलीवुड वाले भारतीय सिनेमा के डायरेक्टर सत्यजीत रे, जिनकी फिल्मों की नकल करते हैं हॉलीवुड वाले Reviewed by N on May 02, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.