test

जाह्नवी कपूरी ने मां की ये बात बहन खुशी कपूर से छुपाई, तस्वीर शेयर लिखा- जब मैं मां का हग...

अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने बचपन की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपनी दिवंगत मां व दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी और बहन खुशी के साथ नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की गई तस्वीर में नन्ही खुशी मां की गोद में हैं, जबकि जाह्नवी थोड़ी दूर खड़ी हैं। जाह्नवी ने तस्वीर के साथ लिखा, 'थ्रोबैक.. जब मैं मां का हग (गले लगाना) भी खुशी के साथ शेयर नहीं करना चाहती थी।'

Janhvi Kapoor

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने लॉकडाउन का फायदा उठाकर अपनी छोटी बहन खुशी कपूर को तंग करना शुरू कर दिया है। हाल ही में जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें आप उन्हें बहन खुशी संग मस्ती करते देख सकते हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अपनी बहन को तंग करने के 101 तरीके।'

बात करें जाह्नवी के प्रोजेक्ट्स की तो वे राजकुमार राव संग फिल्म 'रूही अफ्जा' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वरुण शर्मा भी होंगे। इसके अलावा वे करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बन रही दो बड़ी फिल्मों 'दोस्ताना 2' और 'तख्त' में भी काम कर रही हैं। साथ ही वह 'गुंजन-सक्सेना : द कारगिल गर्ल' में नजर आएंगी।

Janhvi Kapoor Khushi Kapoor

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SYKTsX
जाह्नवी कपूरी ने मां की ये बात बहन खुशी कपूर से छुपाई, तस्वीर शेयर लिखा- जब मैं मां का हग... जाह्नवी कपूरी ने मां की ये बात बहन खुशी कपूर से छुपाई, तस्वीर शेयर लिखा- जब मैं मां का हग... Reviewed by N on May 12, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.