कोरोना वायरस के चलते देश में चल रहे लॉकडाउन को 17 मई तक आगे बढ़ा दिया गया है। इस दौरान कई तरह की रियायतें दी गई है। ये सभी छूटें इस जोन के आधार पर दी जाएगी। लॉकडाउन के तीसरे चरण में ग्रीन जोन में शामिल जिलों में शराब और पान की दुकाने खुल सकेंगे। केंद्र सरकार के इस फैसले पर मशहूर लेखर जावेद अख्तर का रिएक्शन आया है। जावेद ने हाल ही में एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
जावेद अख्तर ने सरकार के इस फैसले को गलत बताया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खोलने से विनाशकारी परिणाम सामने आएंगे। किसी भी मामले में सभी सर्वेक्षणों के अनुसार आजकल घरेलू हिंसा काफी हद तक बढ़ गई है। वहीं, शराब बच्चों और औरतों के लिए इन दिनों को और भी ज्यादा खतरनाक बना देगी।
जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर लोग अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे है। कोई जावेद की बात सहमति जता रहे है तो कोई उनके खिलाफ बोल रहे है। आपको बता दें ग्रीन जोन में खुलने वाली इन शराब की दुकानों पर खरीददारों को छह फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी। दुकान पर एक समय में पांच से अधिक लोग खड़े नहीं हो सकेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fdyzhW
No comments: