![](https://new-img.patrika.com/upload/2019/11/25/evlyn2_6118183-m.jpg)
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर काफी रोमांटिक हीरो है , वे एक फ़िल्म में किस सीन के दौरान बेकाबू हो गए थे, उन्हें फिल्म ***** ये जवानी है दिवानी ***** के एक सीन में हीरोइन एवलिन शर्मा को किस करना था, किस सीन शुरू होने के बाद कब कट हो गया उन्हें पता ही नहीं चला, थोड़ी देर बाद जब उन्हें समझ में आया कि कट हो चुका है तब जाकर वे रुके थे।
आपको बता दें कि रणबीर का रोमांस दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के साथ भी खूब चला था। वैसे लोगों का कहना था कि वह किस सीन में इतना डूब गए थे कि कट की आवाज ही नहीं सुन पाये थे और यह गड़बड़ी हो गई । जर्मन मॉडल और एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने बॉलीवुड में फ्रॉम सिडनी विद लव से शुरुआत की थी, इसके बाद यारिया, हिंदी मीडियम ,जब हैरी मेट, सेजल जैसी कुछ फिल्मों में भी दिखाई दी, लेकिन उनकी कोई ठोस पहचान नहीं बन पाई।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zVrBhk
किस करते समय बेकाबू हो गए थे रणबीर, सीन कट होने के बाद भी नहीं रुके
Reviewed by N
on
May 20, 2020
Rating:
No comments: