बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की आनेवाली फिल्म पृथ्वीराज का सेट अब ध्वस्त करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। क्योंकि यह फिल्म पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है, इस कारण यह सेट भी महल की तरह बनाया गया था। जिसे लगातार बढ़ रही लॉक डाउन की तारीख और कुछ ही सप्ताह बाद बारिश शुरू होने वाली है। ऐसे में निर्माता भी इसे गिराने की अनुमति के लिए जुट गए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रोडक्शन हाउस से जुड़े बड़े लोगों के कारण यह सेट पिछले दो माह से बचा हुआ था, उम्मीद की जा रही थी कि कोरोना वायरस के कारण उपजे इन हालातों में शीघ्र सुधार होगा। लेकिन अब कुछ ही सप्ताह बाद बारिश शुरू होने वाली है। जिसे देखते हुए इस सेट को अधिक दिन बचाकर रखना मुमकिन नहीं है।
अक्षय कुमार की इस साल सूर्यवंशी के अलावा भी कई फिल्में रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना वायरस के कारण अब पोस्टपोन हो गई है। हालांकि अक्षय ने लॉक डाउन से पहले ही दहिसर में स्थित सेट पर करीब 60% शूटिंग पूरी कर ली थी। लेकिन अभी भी उसमें कई अहम सीन की शूटिंग बची है। अब जब भी फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू होगी, तो इंडोर सेट लगाया जाएगा। ताकि बारिश के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए। डायरेक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी की यह फिल्म इसी साल दिवाली के अवसर पर रिलीज होनी थी , लेकिन अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ेगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3d4zFv8
No comments: