test

मिथुन की फिल्म 'डिस्को डांसर' के सिनेमैटोग्राफर सीढ़ियों से गिरे, आई गंभीर चोट, आईसीयू में भर्ती

अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पिछले दो महीने से एक के बाद एक मुसीबतों का सामना कर रहे हैं। पहले 22 अप्रेल को लॉकडाउन के बीच उनके पिता बसंत कुमार का निधन हो गया था। वे 95 साल के थे। उस दौरान मिथुन लॉकडाउन के चलते बेंगलुरु में फंसे हुए थे। अब एक और दुखद खबर यह है कि मिथुन चक्रवर्ती को रातोंरात सुपरस्टार बना देने वाली उनकी फिल्म 'डिस्को डांसर' के सिनेमैटोग्राफर रहे नदीम खान सीढ़ियों से गिरने के चलते गंभीर घायल हो गए हैं।

 

Disco dancer cinematographer

रिपोर्ट्स के मुताबिक , नदीम खान 4 अप्रेल को सीढ़ियों से गिर गए थे और उनके सिर, कंधे और सीने में गंभीर चोटें आई हैं। गमन, एक बार फिर, किंग अंकल, कब्जा और अलग अलग जैसी सुपरहिट फिल्मों के सिनेमैटोग्राफर के साथ उनकी पत्नी पार्वती खान मौजूद हैं। लीलावती अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में रखा गया है। नदीम खान के मस्तिष्क का ऑपरेशन हो चुका है। दिमाग में बना खून का थक्का निकाल दिया गया है। अभी उनके कॉलर बोन और पसलियों का ऑपरेशन होना बाकी है। सिनेमैटोग्राफर एसोसिएशन के महासचिव नितिन गर्ग के मुताबिक उनका लीलावती अस्पताल में ही इलाज चल रहा था।

 

Disco dancer cinematographer

नदीम खान ने अपना फिल्मी कॅरियर मशहूर निर्माता निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की स्टूडेंट फिल्म 'मर्डर एट मंकी हिल' से शुरू किया था। नदीम को हिंदी सिनेमा में उनकी फोटोग्राफी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली अनोखी तकनीकों के लिए जाना जाता है। मिथुन की फिल्म के गाने डिस्को डांसर के लिए निर्माता के पास बजट होने के चलते नदीम ने झालरों और साधारण बल्बों पर रंगीन पन्नियां लगाकर इस गाने की शूटिंग की थी। नदीम को इनडोर शूटिंग के दौरान लाइटिंग में महारत हासिल है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3b81mRR
मिथुन की फिल्म 'डिस्को डांसर' के सिनेमैटोग्राफर सीढ़ियों से गिरे, आई गंभीर चोट, आईसीयू में भर्ती मिथुन की फिल्म 'डिस्को डांसर' के सिनेमैटोग्राफर सीढ़ियों से गिरे, आई गंभीर चोट, आईसीयू में भर्ती Reviewed by N on May 06, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.