मुंबई। वेटरन एक्टर किरण कुमार की तीसरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके बाद एक्टर ने राहत की सांस ली है। हालांकि अभी भी वह घर में आइसोलेट हैं और बताए गए नियमों का पालन कर रहे हैं। किरण ने इस दौरान हुए अनुभवों को साझा किया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, किरण कुमार का तीसरा टेस्ट नेगेटिव पाया गया है। इस पर बात करते हुए किरण ने बताया कि जब टेस्ट के लिए मैं और मेरा परिवार गया तो लगा ये महज एक रूटीन है। हम चेकअप करवाएंगे और वापस घर लौट जाएंगे। हालांकि ऐसा हुआ नहीं, टेस्ट पॉजिटिव आया और हमने तुरंत बीएमसी को सूचित किया।
घर के ही एक हिस्से में आइसोलेशन किया। इस दौरान कुछ पुरानी पुस्तकें पढ़ीं, वेब सीरीज देखीें। इसके बावजूद अकेलापन तो खला और साथ ही बोरियत भी हुई। लोगों से दूरी बनाए रखी। इस दौरान हर प्रकार के विटामिन लिए। किरण का कहना है कि लोगों को चैकअप या जांच से घबराना नहीं चाहिए। सरकार की ओर से जारी नियमों का पालन करना चाहिए। हमने सोचा था कि हम तो बहुत साफ-सुधरी और सेनेटाइज्ड स्थान पर रह रहे हैं, लेकिन फिर भी ये हो गया।
गौरतलब है कि फिल्म इंडस्ट्री में किरण से पहले कुछ कलाकार संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। इनमें सबसे पहला नाम सिंगर कनिका कपूर का है। उन्हें लखनउ के एक अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया और उनकी रिपोर्ट जब नेगेटिव आई तो छूट्टी दी गई। वहीं, करीम मोरानी और उनकी दो बेटियां शजा और जोया मोरानी भी संक्रमित पाई गईं। अब तीनों ठीक हो चुके हैं और घर लोट चुके हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZGgfJ9
No comments: