test

इस डकैत की बायोपिक सहित इन मूवी में नजर आते इरफान खान, अधूरी रह गई ये फिल्में

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। इरफान पिछले काफी समय से ट्यूमर और आंतों के इन्फेक्शन से जूझ रहे थे। उनकी 2018 में कैंसर की बीमारी का इलाज भी हुआ था। वर्सेटाइल एक्टिंग और डायलॉग डिलिवरी के लिए दुनियाभर में पहचाने जाने वाले इरफान खान ने बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अपनी आखिरी सांसे ली। इरफान के निधन के बाद उनकी कुछ फिल्में अधूरी रह गई। हालांकि इन प्रोजेक्ट पर बातचीत कर रही थी।

Irrfan Khan

तिग्मांशु कर रहे थे दो फिल्मों की प्लानिंग
इरफान के विदेश से लौटने के बाद कुछ फिल्ममेकर उनको लेकर फिल्म बनाने की योजना बना रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्ममेकर तिग्मांशु धूलिया डकैत शिवकुमार पटेल उर्फ ददुआ डाकू पर फिल्म बनाने का विचार कर रहे थे। वे ददुआ के रोल के लिए इरफान को लेने वाले थे। इरफान के अचानक चले जाने से ये प्लानिंग अधूरी रह गई।

Irrfan Khan

राजनीति पर बेस्ड होती दूसरी फिल्म
इरफान को लेकर तिग्मांशु जो दूसरी फिल्म बनाने का विचार कर रहे थे, वह राजनीति पर बेस्ड होती। इस बात की जानकारी खुद फिल्ममेकर ने दी थी। उन्होंने कहा था कि वे इरफान के साथ एक फिल्म बनाने की सोच रहे हैं। यह फिल्म भारत की वर्तमान राजनीति पर आधारित होने वाली थी। हालांकि दोनों ही फिल्मों पर काम शुरू नहीं सका।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bPjgKi
इस डकैत की बायोपिक सहित इन मूवी में नजर आते इरफान खान, अधूरी रह गई ये फिल्में इस डकैत की बायोपिक सहित इन मूवी में नजर आते इरफान खान, अधूरी रह गई ये फिल्में Reviewed by N on May 01, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.