नई दिल्ली | बॉलीवुड ने दो बेहतरीन और उम्दा सितारों को दो दिनों के अंदर खो दिया। एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) और फिर दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का अचानक जाना हर किसी के लिए किसी सदमें से कम नहीं है। ऋषि कपूर बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही एक जिंदादिल इंसान थे, वो हर पल खुश रहना जानते थे और लोगों को भी हंसाते रहते थे। जाते वक्त भी वो अस्पताल के स्टाफ का मनोरंजन करते रहे थे। वैसे ही लॉकडाउन में भी ऋषि कपूर अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखते थे। वो हर रोज योग करते थे। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे आखिरी भी कहा जा सकता है। इस पत्नी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिसमें ऋषि कपूर वर्चुअल योग (Rishi Kapoor Yoga Video) करते हुए दिख रहे हैं।
ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे। वो ट्विटर पर अलग-अलग मुद्दों पर अक्सर अपनी प्रतिक्रियाएं देते रहते थे। ऋषि कपूर ने आखिरी ट्वीट 2 अप्रैल को किया था। उन्होंने सभी से अपील की थी कि कोरोना वॉरियर्स के साथ हिंसा ना करें। उन्होंने कोरोना वायरस की लड़ाई को साथ में लड़कर जीतने की बात कही थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2xplmBN
No comments: