नई दिल्ली | फिल्म इंडस्ट्री को लेकर अक्सर कई खुलासे होते रहते हैं। कभी एक्ट्रेसेस अपना दर्द बयां करती हैं तो कभी बाहर से आए एक्टर भी अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने इंडस्ट्री को लेकर ऐसे ही कई राज़ खोले जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। ये तो सभी जानते हैं कि बॉलीवुड में न्यूकमर के लिए अपनी पहचान बनाना बेहद ही मुश्किल होता है और जब बात एक्ट्रेसेस की आती है तो ये स्ट्रगल उत्पीड़न के रूप में सामने आता है। सेलिना ने खुलासा किया कि उन्हें कैसे अपने शुरुआती दिनों में उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था।
सेलिना ने अपने साथ हुए हैरस्मेंट के बारे में बात करते हुए एक्टर और डायरेक्टर फिरोज खान की तारीफ की। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी पहली फिल्म में उन्हें बॉलीवुड के असली रूप का एहसास नहीं हुआ था। वो सबकुछ बहुत ही अच्छा समझ रही थीं। लेकिन पहली फिल्म के बाद उनका असली दुनिया से परिचय हुआ था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bJAlV5
No comments: