test

Coronavirus ने की रोमांस की छुट्टी, जल्द शुरू होने वाली फिल्मों और टीवी शोज़ की शूटिंग में नहीं होगे Kiss और Hug सीन्स...

नई दिल्ली। महीनों से लोगों की जान ले रहा कोरोनावायरस ( coronavirus ) अब तक कई लोगों की जान ले चुका है। दुनियाभर के कई शक्तिशाली देश भी इस महामारी के आगे अपने घुटने टेक चुके हैं। लॉकडाउन ( Lockdown ) की वजह से कई देश की एक तिहाई जनसंख्या घरों में बैठी है। ऐसे में सभी तरह के काम-धंधे पूरी तरह से चौपट हो चुके हैं। आर्थिक व्यवस्था ( Economic System) पर भी इस महामारी का साफ असर देखने को मिल रहा है। महामारी की वजह से सिनेमाजगत ( Cinema Industry) भी इसकी चपेट में आ चुका है। जहां कई महीनों से ना ही किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है ना ही कोई फिल्म रिलीज़ हो रही है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे कई कलाकार तो अब तक आत्महत्या ( Actors Suicide) भी कर चुके हैं। लेकिन अब खबर आई है कि कोरोनावायरस के बीच ही फिर से शूटिंग का काम ( Restart Shooting ) जारी होगा।

shooting.

प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ( Producers Guild Of India ) द्वारा कुछ नए वर्किंग प्रोटोकॉल ( New Working Protocol) बनाए गए। इन नियमों के अंतर्गत ही शूटिंग की जाएंगी। 37 पन्नों का दिशा-निर्देश प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने हाल ही में जारी किया है। जिसके अनुसार जब भी शूटिंग करने की इजाजत मिलेग। तभी से सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing ), सेट पर मौजूद सभी कलाकारों सहित उनकी मेडिकल जांच (Medical Checkup ) होगी। दरअसल, यह फैसला महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ( Maharashtra CM ) के साथ वर्चुअल मीटिंग ( Virtual Meeting) के बाद लिया गया है। आइए जानते हैं उन सभी गाइडलाइन के बारें में।

 

  • हर एक क्रू मेंबर ( Crew Member ) को ट्रिपल लेयर मास्क ( Triple Layer Mask ) के साथ ग्ल्वस ( Wear Gloves) पहनना अनिवार्य होगा।
  • हाथ धोना और समय-समय पर सेट पर सैनिटाइजेशन ( Wash Hand And Sensitize) करना होगा
  • गले मिलने ( Hugs ), हाथ मिलाना ( Shake Hands ) ,और किस (Kiss ) जैसे सीन्स नहीं करने होंगे।
  • सेट ( Shooting Sets )/ऑफिस ( Office)/स्टूडियों ( Studio) में एक के द्वार दूसरे की शेयरिंग पर रोक होगी
  • सेट पर मौजूद सभी लोगों के बीच 2 मीटर ( Maintain 2 meter distance )की दूरी होना जरूरी है
  • शूटिंग पर 60 साल से ऊपर के कलाकारों ( 60 Year Actors) को शूटिंग शुरू होने से तीन महीने तक आने की इजाजत नहीं है।
  • शूटिंग वाली जगह पर हर रोज सरकारी एजेंसियों द्वारा ही सैनेटाइजेशन ( Government Agency Sensitize ) कराया जाएगा।
  • शूटिंग शूरू होने से पहले रोज़ाना 45 मिनट पहले हर शख्स को सेट पर नियमों के पालन के बारें में देनी है पूरी जानकारी
  • शूटिंग के शुरू होते ही सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing ) का खुद से ध्यान रखें, ताकि धीरे-धीरे यह एक आदत में तबदील हो जाए।
  • शूटिंग सेट पर दोनों शिफ्ट्स में ऐंबुलेंस ( Ambulance ) के साथ दो डॉक्टर्स एक नर्स ( 2 Doctors With One Nurse ) के साथ हमेशा मौजूद रहेंगे।
  • फिल्म या शो की कॉस्टिंग ऑनलाइन ( Online Casting For Films And Tv Shows ) के जरिए होगी। ऑनलाइन के माध्यम से वीडियो बनाकर भेजनी होगी वीडियो।
  • शूट के समय कलाकारों द्वारा पहनी जाने वाले कॉस्ट्यूम ( Clean Costume ) की खास साफ-सफाई का ध्यान रखना होगा। प्लास्टिक में रखने होंगे सभी कपड़े।
  • टेक्निल टीम ( Technical Team Senitize Every Equipment) को कैमरे के साथ-साथ सभी तकनीकी उपकरणों का समय-समय पर सैनिटाइज करना होगा।
  • रोटेशनल अटेंडेंस से हर डिपार्टमेंट को कम से कम वर्क फोर्स में काम करने की हिदायत दी गई है।
  • शूटिंग के दौरान कैटरिंग ( Catering) और ट्रांसपोर्ट ( Transport ) वालों को भी करना होगा सभी नियमों का पालन


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2X6Kes0
Coronavirus ने की रोमांस की छुट्टी, जल्द शुरू होने वाली फिल्मों और टीवी शोज़ की शूटिंग में नहीं होगे Kiss और Hug सीन्स... Coronavirus ने की रोमांस की छुट्टी, जल्द शुरू होने वाली फिल्मों और टीवी शोज़ की शूटिंग में नहीं होगे Kiss और Hug सीन्स... Reviewed by N on May 28, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.