गानों से नहीं Dinchak Pooja ने बोल्ड फोटोशूट से उड़ाए सबके होश,आड़े-टेढ़ कमेंट कर यूजर्स ने किया ट्रोल
नई दिल्ली। 'सेल्फी मैंने ले ली आज' ( selfie maine leli aaj ) गाने से सोशल मीडिया पर सबको पागल करने वाली ढिंचैक पूजा ( Dhinchak Pooja ) वैसे तो वह हमेशा अपने गानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन इन दिनों वह अपने गानों नहीं बल्कि बोल्ड एंड हॉट फोटोशूट के वजह से खबरों में छाईं हुई हैं। उनके बदले हुए लुक ने सबके होश उड़ा दिए हैं। सोशल मीडिया पर उनके काफी फैंस भी जो उन्हें काफी फॉलो करते हैं।
ढिंचैक पूजा अपने इस अनोखे अंदाज की वजह से सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। जिसके चलते उन्हें बिग बॉस 11 ( Bigg Boss 11 ) में बतौर कंटेस्टेंट भी बुलाया गया था। शो में उन्हें होस्ट सलमान खान संग भी मस्ती-मज़ाक करते हुए देखा गया था। साथ ही उन्होंने घर में भी अपने गानों से लोगों का खूब मनोरजंन भी किया था। बात दें दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर ( Dilon Ka Shooter ), स्वैग वाली टोपी ( Sawg Wali Topi ), बापू देदे थोड़ा कैश ( Bapu De De Thoda Cash ) यूट्यूब पर काफी ट्रेंडिंग रहे। पूजा के गाने क्रिंज पॉप से प्रभावित है। जो सुनने में बेहद अजीब लगते हैं। लेकिन बच्चे-बच्चे की जुंबा से इन गानों को आराम से गुनगुनाते हुए देखा जा सकता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cpwXQh
No comments: