नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इससे संक्रमित मरीजों की संख्या करीब 70 हजार तक पहुंच गई है। जिसके चलते देश में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 17 मई कर दी गई है। लॉकडाउन का पालन आम इंसान हो या खास सभी कर रहे हैं। सभी अपने घर में ही रहकर वक्त गुजार रहे हैं। इस बीच सिंगर फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में फाल्गुनी पाठक अपनी बालकनी में खड़े होकर पड़ोसियों को एंटरटेन कर रही हैं।
90 के दशक में फाल्गुनी पाठक ने अपने गानों से धूम मचा दी थी। अपने गानों से फाल्गुनी पाठक ने लोगों को बहुत एंटरटेन किया है। अब जैसे कि देश में लॉकडाउन है तो फाल्गुनी इन दिनों अपने पड़ोसियों का मनोरंजन कर रही हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपने घर की बालकनी में खड़े होकर राजेश खन्ना की फिल्म आनंद का कहीं दूर जब दिन ढल जाये गा रही हैं। वहीं उनके पड़ोसी भी उन्हें मंत्रमुग्ध होकर सुन रहे हैं। तो देखा आपने पड़ोस में किसी सिंगर के रहने का यह फायदा होता है।
आपको बता दें कि फाल्गुनी पाठक को 90 के दशक की इंडी-पॉप म्यूजिक क्वीन कहा जाता था। उस दौर में उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने दिए थे। जिसमें 'मैंने पायल है छनकाई' और 'मेरी चुनर उड़-उड़ जाये' शामिल हैं। हालांकि अब फाल्गुनी पाठक नवरात्रि के गाने ज्यादा गाती हैं।
वहीं बात करें कोरोना वायरस की तो आए दिन इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 70 हजार 756 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 2293 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं अब तक 22 हजार 455 लोग पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bmspsD
No comments: