नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) द्वारा निर्मित वेब सीरीज पाताल लोक (Pataal Lok) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। पाताल लोक की कहानी बेहद सस्पेंस से भरी हुई है। इस वेबसीरीज में आपको क्राइम, थ्रिलर और दर्द देखने को मिलेगा। ट्रेलर की शुरुआत में ही बात हो रही है पाताल लोक के कीड़ों की जिसे कनेक्ट धरती पर ही तीन क्लास से किया गया है। अपर क्लास, मिडिल क्लास और लोअर क्लास। लगभग तीन मिनट के ट्रेलर (Trailer) में क्राइम की एक भयानक कहानी देखने को मिलती है। सीरीज में मेन लीड रोल में जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat), अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee), गुल पनाग और नीरज काबी नजर आ रहे हैं।
जयदीप अहलावत पुलिस वाले के रोल में नजर आ रहे हैं। जिनका नाम सीरीज में हाथीराम है, वो अपनी जिंदगी में इज्जत ढूंढ रहे हैं। जर्नलिस्ट संजीव मेहरा पर एक जानलेवा हमला होता है और केस हाथीराम के पास आता है। यहीं से सीरीज की कहानी शुरू होती है। चार लोगों को पकड़ा जाता है जिसमें सभी बड़े अपराधी हैं। लेकिन केस बाद में सीबीआई को दे दिया जाता है और हाथीराम को किसी कारण निलंबित कर दिया जाता है।
वहीं विशाल त्यागी नाम का एक शख्स है जो कई सारे मर्डर कर चुका है। इस रोल को अभिषेक बनर्जी प्ले कर रहे हैं। इन्ही केस को सुलझाने में हाथीराम खुद ही उलझ जाता है और आगे क्या, कैसे होता है वो तो वेब सीरीज रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।
बता दें कि पाताल लोक के कुल 9 एपिसोड्स होंगे जिसे 15 मई को रिलीज किया जाएगा। अनुष्का शर्मा ने इस प्रोड्यूस किया है। वहीं उड़ता पंजाब और NH10 जैसी फिल्मों को लिखने वाले राइटर सुदीप शर्मा ने इसे लिखा है। अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय इसे डायरेक्टर किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2W3S6Kb
No comments: