नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट (Kangana Ranaut)की बहन रंगोली चंदेल के बारे में बात करें, तो वो सोशल मीडिया पर हमेशा बेबाकी बयानों के चलते ज्यादा सुर्खियों में बनी रहती है। लेकिन इन दिनों वो एक तस्वीर को लेकर काफी चर्चा बटोर रही है। हाल ही में लॉकडाउन के बीच उन्होनें उन्होंने अपने नए घर में प्रवेश किया है जिसकी खूबसूरत तस्वीरें अपने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
यहां तक कि मै एक साधारण कपड़े को साथ पूजा करने जा रही थी लेकिन कंगना ने मुझे अपने घर के कपड़ों में शिफ्ट होते देखा तो उसने कहा कि ये तुम्हारे लिए सबसे खास दिन है और ऐसे कैसे शिफ्ट होगी। उसने तुरंत मेरी साड़ी निकाली,और मुझे मेरे शादी की ज्वेलरी पहनाई। इसके बाद उसने भी मेरी करवा चौथ की साड़ी पहनी, और बाग से फूल तोड़ कर हमारी हेयरस्टाईलिंग की। तब जाकर हमने अपने खास दिन की पूजा की। पूजा के दौरान की तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से पूजा में सिर्फ घर के लोग शामिल हुए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WNm9Gq
No comments: