इंटरव्यू के बीच जब अचानक रो पड़े Ranveer Singh, एंकर भी रह गईं हैरान, मांगने लगी माफी वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली। बॉलीवुड में रणवीर अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। फिल्मों में उनका दमदार अभिनय उनकी खास पहचान बनाता है। इसके अलावा रणवीर अपने फैशन सैस को लेकर भी काफी चर्चा मे बने रहते है। जिससे अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) फैंस के द्वारा ट्रोल भी किए जाते रहे हैं। रणवीर सिह हमेशा मस्ती मजाक के मूड पर बने रहने वाले इंसान है लेकिन एक वीडियों में उनका इमोशनल रूप भी देखने को मिला। इन दिनों रणवीर सिंह का यह पुराना वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है, जिसमें वो एक इंटरव्यू (Interview) देते समय रो पड़ते हैं। रणवीर को यूं रोता देख खुद एंकर भी हैरान हो जाती है और बार बार उनसे माफी मांगने लगती हैं।
मां की बात सुनकर रणवीर खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए और इंटरव्यू के दौरान ही फूट-फूटकर रो पड़े। उन्हें रोता देख एंकर परेशान हो जाती हैं और उनसे माफी मांगकर उन्हें शांत कराने की कोशिश करती नजर आती हैं। आज रणवीर सिंह फिल्म इंडस्ट्री की एक जाना मानी हस्ती है। जिसने ये मुकाम काफी सघर्षों के बाद पाया है। बता दें कि रणवीर सिंह ने 2010 में आई फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WU8hJk
No comments: