Rishi Kapoor और Neetu Singh की शादी में पाकिस्तान से बुलाए गए थे कलाकार, राहत फतेह अली खान ने साझा किया किस्सा
नई दिल्ली | बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल को दुनिया से अलविदा ले ली। सेलेब्स से लेकर फैंस तक कोई इस खबर से उभर नहीं पा रहा है। वहीं ऋषि कपूर के दोस्त, उनके करीबी चिंटू जी की जिंदगी से जुड़े हुए कई किस्से साझा कर रहे हैं। जिसमें से एक ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी का किस्सा है। दोनों की शादी में देश-विदेश से कई मेहमान शामिल हुए थे लेकिन जो सबसे खास बात थी वो ये कि पाकिस्तान से भी गायिकी के लिए दिग्गज कलाकार बुलाए गए थे। इस बात को हाल ही में राहत फतेह अली खान शेयर किया है।
जब कलाकारों की बात की जाती है तो भारत और पाकिस्तान के कई आर्टिस्ट एक ही मंच पर साथ दिखाई देते हैं। कई पाकिस्तानी कलाकारों की भारत ने हमेशा सराहना की है और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में भी मौका दिया है। ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में पाकिस्तान से नुसरत फतेह अली खान को बुलाया गया था। उनकी शानदार गायिकी से हर कोई वाकिफ है, उन्होंने ऋषि-नीतू की शादी में भी ऐसे ही समां बांध दिया था।
सिंगर राहत फतेह अली खान ने ऋषि कपूर के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- मेरे चाचा नुसरत फतेह अली खान और मेरे पिता को परफॉर्म करने के लिए खासतौर पर राज कपूर साहब द्वारा ऋषि कपूर जी की शादी में बुलाया गया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35oLcSN
No comments: