Rishi Kapoor मरने से पहले रणबीर और रिद्धिमा के साथ जाना चाहते थे पाकिस्तान, लाए थे पेशावर से आंगन की मिट्टी
नई दिल्ली | बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने कैंसर की बीमारी के चलते 30 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया। आज जब वो हमारे बीच नहीं है तो उनसे जुड़ी हुई तमाम चर्चाएं सोशल मीडिया पर हो रही हैं। हाल ही में एक खबर सामने आई है कि ऋषि कपूर मरने से पहले पाकिस्तान जाना चाहते हैं, इसकी वजह उनका तीन साल पुराना ट्वीट है। ऋषि ने ट्वीट करके अपने बच्चों के साथ पाकिस्तान जाने की इच्छा जताई थी जो उनके जाने के बाद अधूरी ही रह गई। लेकिन आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऋषि कपूर पाक क्यों जाना चाहते थे। तो चलिए आपको इसके पीछे की पूरी कहानी बता देते हैं।
दरअसल, कपूर परिवार की पेशावर में एक हवेली है जो 1918 में बनी थी। इस पुश्तैनी घर को पृथ्वीराज कपूर के पिता बिशेश्वरनाथ कपूर ने बनवाया था, बाद में देश के विभाजन के वक्त 1947 में पूरा परिवार भारत आ गया। ऋषि कपूर का इसीलिए पेशावर से गहरा नाता है, एक बार 1990 में जब वो वहां गए थे तो अपने घर की मिट्टी लेकर आए थे। ऋषि कपूर ने साल 2017 में एक ट्वीट भी किया था और पाकिस्तान जाने की अपनी इच्छा जाहिर की थी। ऋषि कपूर ने लिखा था- मैं 65 का हो गया हूं और मरने से पहले पाकिस्तान देखना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे अपनी जड़ों को देखें। बस करवा दीजिए। जय माता दी!
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3c2Lame
No comments: