test

बादशाह Sharukh Khan पत्नी Gauri Khan संग पश्चमि बंगाल की करेंगे मदद,अम्फान तूफान ने मचाई थी तबाही

नई दिल्ली। पहले ही देश कोरोनावायरस ( coronavirus ) की मार रोज़ाना मरता जा रहा है। ऐसे में प्रकृति भी अपना कहर बरसा रही है। कुछ समय पहले कोलकाता में अम्फान चक्रवात से भारी नुकसान हुआ है। अम्फान तूफान ( Amphan Cyclone ) ने पश्चिम बंगाल ( west bengal ) से लेकर ओडिशा ( Odisha storm) तक में भारी तबाही मचाई। ऐसे में अब कोलकत्ता की मदद करने के लिए किंग खान यानी कि शाहरूख खान पत्नी गौरी खान संग मदद ( Sharukh Khan And Gauri Helping West Bengal ) करने के लिए आगे आए हैं। वह अपनी कोलकाता नाइट राइडर्स ( Sharukh Team Kolkata Knight Riders ) के साथ कई स्तर पर मदद करने की घोषणा की है।

 

बॉलीवुड के किंग खान ने इंस्टाग्राम ( Shahrukh Instagram Post ) पर पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है कि उनकी टीम मीर फाउंडेशन ( Meer Foundation ) के साथ जुड़कर तूफान से प्रभावित लोगों की मदद करेंगे। मीर फाउंडेशन शाहरूख की एनजीओ ( Sharukhan Khan's NGO ) है। जो एसिड विक्टिम्स की सहायता ( Help Acid Victim ) करता है। पोस्ट में किंग खान ने बताया कि 'वह पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री राहत कोष ( CM Cares Fund Donation ) में धनराशि दान करेंगे। जो लोगों की मदद में काम आएगी। वहीं टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders Team will donate ration ) प्रभावित इलाकों में राशन और साफ-सफाई से जुड़ी सभी चीज़ो को लोगों तक पहुंचाएंगी। जानकारी के अनुसार तूफान से क्षतिग्रस्त इमारतों को फिर से बनाने के लिए भी लोगों की सहायता कि जाएगी। साथ ही उनकी टीम 5000 पौधों को भी लगाएगी ( Will also plant 5000 plants )'

बता दें कोरोनावायरस पीड़ितों ( Coronavius People ) की सहायता के लिए आगे आए शाहरुख और गौरी ने खूब मदद की। उन्होंने 50,000 पीपीई किट ( Donate PPI Kit ) को दान किया। साथ उन्होंने अपने ऑफिस को क्वारनटीन सेंटर ( Shahrukh Khan changed office at quarantine center ) में तबदील कर दिया। 5500 घरों में खाने पूर्ति की। 10 हज़ार लोगों के लिए 3 लाख खाने के पैकेट्स ( Food Packets ) उपलब्ध कराए। यहां कि दिल्ली में 2500 मजदूरों की भी आर्थिक ( Financial Migrant Workers Help ) तौर पर सहायता की। इस बीच लोगों तक राशन भिजवाया ( Sending Ration ) साथ ही पीएम राहत कोष ( PM Cares Fund ) में धन राशि दान की अपना पूर्ण योगदान दिया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TTdAId
बादशाह Sharukh Khan पत्नी Gauri Khan संग पश्चमि बंगाल की करेंगे मदद,अम्फान तूफान ने मचाई थी तबाही बादशाह Sharukh Khan पत्नी Gauri Khan संग पश्चमि बंगाल की करेंगे मदद,अम्फान तूफान ने मचाई थी तबाही Reviewed by N on May 30, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.