लॉकडाउन 4 खत्म होने के बाद 5.0 बढ़ेगा या नहीं? वायरल हो रहे memes, यूजर्स बोले- "अब आदत सी है ऐसे जीने की"

नई दिल्ली। कोरोना(Coronavirus) का तेजी से बढ़ रहा कहर अब रूकने का नाम नही ले रहा है। इसी बीच देश में जारी लॉकडाउन 4, की समय सीमा भी खत्म होने की कगार पर है। अब लोगो की नजर इसके आने वाले फैसले का इंतजार कर रही है कि मोदी जी अब लॉकडाउन 4 के बाद 5 (Lockdown 5.0 or Final Exit Plan)लागू करते हैं या नही, या फिर अब लोगों की जिंदगी की रफ्तार पहले जैसी चलने लगेगी। फिलहाल केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के बीच लॉकडाउन 5.0(Lockdown 5.0 Guidelines) को लेकर मंथन जारी है।
जानकारी के मुताबिक नरेंद्र मोदी सरकार को लोग यह भी सलाह दे रहे हैं कि कि लॉकडाउन खोल देना चाहिए, लेकिन स्कूल-कॉलेज बंद रहने चाहिए।
ट्विटर पर #lockdownextension काफी ट्रेंड करने लगा है। इस पर यूजर्स मीम्स के हंसी मजाक करते हुए अपने मन की बातों को लिख रहे है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zLWu8h
लॉकडाउन 4 खत्म होने के बाद 5.0 बढ़ेगा या नहीं? वायरल हो रहे memes, यूजर्स बोले- "अब आदत सी है ऐसे जीने की"
Reviewed by N
on
May 30, 2020
Rating: