विवादों में फंसे पंजाबी सिंगर Sidhu Moose Wala, गायक समेत 5 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज, ये है पूरा मामला
नई दिल्ली | पंजाब के फेमस सिंगर सिद्धू मूसेवाला विवादों में फंस गए हैं। गायक समेत पांच पुलिसकर्मियों पर पंजाब पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ पंजाब पुलिस ने कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया है। खबरों के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला पर कर्फ्यू के दौरान शूटिंग रेंज में शूटिंग करने के आरोप लगा है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मामला सामने आने के बाद पंजाब के डीएसपी दलजीत सिंह विर्क को निलंबित कर दिया गया है।
दरअसल, पंजाब के संगरुर में एक शूटिंग रेंज में शूटिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। वीडियो में सिंगर सिद्धू गोली चलाते हुए दिख रहे हैं। बड़बर गांव में एक आर्टिफिशियल शूटिंग रेंज में मूसेवाला फायरिंग कर रहे हैं। साथ ही उनके साथ पुलिस भी नजर आ रही है जो चेहरे पर मास्क लगाए हुए है। मूसेवाला को ये पुलिस कर्मी बंदूक चलाना सिखाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। वो भी तब जब पूरे देश में कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए एक जंग लड़ी जा रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WrbwI7
No comments: