नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन इन दिनों लाइमलाइट की दुनिया से काफी दूरियां बना चुकी हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब बॉलीवुड में उनकी खूबसूरती के साथ उनके अभिनय की धाक हुआ करती थी। अपने दमदार अभिनय से एक अलग छाप छोड़ने वाली यह एक्ट्रेस आज भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर रह रही हो, लेकिन अपने फैंस के साथ आज भी वो जुड़ी हुई है। उनके फैंस उन्हें आज भी काफी प्यार करते हैं। सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह इसके द्वारा अपने फैंस को अपनी जिंदगी से जुड़ी बातो से अवगत कराती रहती हैं।
'हम सब में एक योद्धा'
सुष्मिता सेन ने आगे लिखा,'कि मेरी यह खतरनाक बीमारी की जगं एक कला के साथ होने लगी , जिससे जीत मेरी हुई, और मैं समय पर ठीक हो गई। साल 2019 तक मेरी एड्रेनल ग्लैंड् एक्टिव हो गई, अब कोई स्टेरॉयड और ऑटो इम्यून की प्रोब्लम नहीं है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cHutNx
No comments: