test

Tiktok पर Faizal Siddiqui की एसिड अटैक वीडियो देख भड़की Pooja Bhatt, महिला आयोग में शिकायत हुई दर्ज

नई दिल्ली। इन दिनों टिकटॉक ऐप ( Tiktok App ) काफी सुर्खियों में छाया हुआ है। जहां पहले यूट्यूबर कैरी मिनाती ( Youtuber Carry ) ने टिकटॉक स्टार आमिर सिद्दीकी ( Amir Siddiqui ) को रोस्ट करते हुए वीडियो बनाकर रातोंरात पूरा सोशल मीडिया हिला दिया था। वहीं अब आमिर सिद्दीकी के भाई फैजल सिद्दीकी ( Faizal Siddiqui ) के खिलाफ भी आवाज़े उठने लगी हैं। यह टिकटॉक पर काफी पॉपुलर फेस बन चुका है। लेकिन अब इसकी एक वीडियो ने उसे मुसीबतों में डाल दिया है। कुछ समय पहले उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें वह लड़कियों पर एसिड हटैक ( Acid Attack ) को बढ़ावा देते हुए नज़र आ रहा है। इंटरनेट पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसे देख लोगों में बहुत गुस्सा है। बॉलीवुड सेलेब्स ( Bollywood Celebs ) की तरफ से वीडियो पर रिएक्शन आने लगे हैं।

दरअसल, फैजल ने कुछ समय पहले एक वीडियो बनाई थी। जिसमें वह लड़की को कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि वह तुझे छोड़ गया। जिसके लिए तुने मुझे छोड़ा था और फिर हंसकर उसके मुंह पर पानी फेंक देते हैं। अगले सीन में उस लड़की का चेहरा पूरा तरह से जला हुई दिखाई देता है। इस वीडियो में दिखाए गए सीन को एसिड अटैक के तौर पर लिया जा रहा है। फैजल के टिकटॉक पर करीबन 13.4 मिलियन फॉलोअर्स ( Tiktok Followers ) हैं। वीडियो को देख बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट ( Actress Pooja Bhatt ) ने फैजल की वीडियो को देखकर गुस्सा जाहिर करते हुए ट्वीट में लिखा है-'धरती पर रह रहे लोगों के साथ क्या चीज़ गलत है ? यह बेहद ही खराब है। टिकटॉक इंडिया पर इस तरह के कंटेट को कैसे मंजूरी दे देते हैं। इस आदमी को अपने ऊपर काम करने की जरूरत है। वीडियो में महिला के किस तरह की बात कही गई है आपको जरा सा भी इसका अंदाजा है। आपको शायद एहसास नहीं है कि इस तरह के कंटेट में आपका भाग लेना आपको किस कितना भारी नुकसान पहुंचा सकता है।'

यही नहीं बल्कि महिला आयोग की तरफ से भी फैजल के अकाउंट को सस्पेंड करने की मांग उठने लगी है। इस पूरे मामले को देखते हुए बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ( Tajinder Pal Singh Bagga ) ने इसकी शिकायत NCW की चेयरमैन रेखा शर्मा ( ChairPerson Rekha Sharma ) से की थी। साथ ही ट्विटर पर उन्हें टैग कर वीडियो को देखने को कहा। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए रेखा शर्मा ने सख्त कार्यवाही करने की बात कही। साथ वह टिकटॉक इंडिया ( TiktokIndia ) से भी इस तरह के कंटेट को पोस्ट करने के बारें में बात करेंगी। फिलहाल इस वीडियो को टिकटॉक ( Remove Video ) से हटा दिया गया है। लेकिन ट्विटर पर एक बार फिर से टिकटॉक को बैन करने की आवाज़ उठन लगी है। इस वक्त #BanTiktok और #FaizalSiddiqui खूब ट्रेंड कर रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WLyFX7
Tiktok पर Faizal Siddiqui की एसिड अटैक वीडियो देख भड़की Pooja Bhatt, महिला आयोग में शिकायत हुई दर्ज Tiktok पर Faizal Siddiqui की एसिड अटैक वीडियो देख भड़की Pooja Bhatt, महिला आयोग में शिकायत हुई दर्ज Reviewed by N on May 19, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.